Latest Updates|Recent Posts👇

03 August 2024

सबसे पहले शिक्षक विहीन विद्यालयों में तबादला होगा

 सबसे पहले शिक्षक विहीन विद्यालयों में तबादला होगा



लखनऊ। सरकार ने प्राइमरी शिक्षकों के अंत:जनपदीय स्थानांतरण की नीति जारी कर दी है। इसके तहत सबसे पहले ज्यादा संख्या वाले स्कूलों से शिक्षकविहीन स्कूल जो बंद पड़े हैं उनमें शिक्षकों को भेजा जाएगा। इन बन्द स्कूलों में दो शिक्षक भेजे जा सकेंगे। स्थानांतरण में पहला मौका दिव्यांग महिला शिक्षक को दिया जाएगा। पहले प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के तबादले होंगे। उसके बाद अपर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों का तबादला किया जाएगा।


दिव्यांग महिला के बाद दिव्यांग पुरुष को प्राथमिकता मिलेगी। उसके बाद सामान्य महिला और फिर सामान्य पुरुष को विद्यालय चुनने का विकल्प दिया जाएगा। इसी तरह जिस स्कूल में एक शिक्षा मित्र होगा, वहां सबसे पहले एक शिक्षक। उसके बाद जहां एक शिक्षक और एक शिक्षा मित्र होंगे, वहां तबादला किया जाएगा।


जहां पांच से ज्यादा शिक्षक होंगे, वहां से शिक्षकों का तबादला सबसे पहले दूसरे स्कूलों में किया जाएगा। सरकार ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक को शासनादेश के तहत स्थानांतरण की कार्रवाई शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।



 

सबसे पहले शिक्षक विहीन विद्यालयों में तबादला होगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news