Latest Updates|Recent Posts👇

02 August 2024

खण्ड शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने वाला शिक्षक निलंबित

 खण्ड शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने वाला शिक्षक निलंबित


अमेठी) प्राथमिक विद्यालय जगतीपुर में निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने के आरोप में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने गौरीगंज बीईओ के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है।

खंड शिक्षा अधिकारी शशांक मिश्र बुधवार दोपहर एक बजे प्राथमिक विद्यालय जगतीपुर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण करते समय मो. आदिल कुरैशी


बीईओ के पास पान मसाला खाते हुए आकर खड़े हो गए। बीईओ ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आप शिक्षक हो विद्यालय में लोअर टी शर्ट पहन के आए हो। शिक्षक की गरिमा को बनाए रखने के लिए उचित वेश भूषा में विद्यालय आया करिए। शिक्षक ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। बात बढ़ने पर अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव किया। इतने में बिना निरीक्षण किए ही बीईओ को वापस लौटना पड़ा। घटना की पूरी जानकारी बीएसए





संजय तिवारी को हुई, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि तक शिक्षक को सिंहपुर के कंपोजिट विद्यालय पन्हौना में संबद्ध किया है। पूरे मामले की जांच गौरीगंज बीईओ अर्जुन सिंह के नेतृत्व में सिंहपुर बीईओ हरिओम तिवारी व जगदीशपुर बीईओ सतीश सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने पर अन्य विभागीय कार्रवाई करने की बात कहीं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने वाला शिक्षक निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news