Latest Updates|Recent Posts👇

02 August 2024

इस माह अच्छी बारिश के आसार: मौसम विभाग ने जारी किया मासिक पूर्वानुमान, आज भी हो सकती हैं अच्छी बारिश

 इस माह अच्छी बारिश के आसार: मौसम विभाग ने जारी किया मासिक पूर्वानुमान, आज भी हो सकती हैं अच्छी बारिश


लखनऊ। प्रदेश के कई हिस्सों में मानसूनी झमाझम लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी अच्छी बरसात का अनुमान जताया है। मासिक पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त से सितंबर तक अच्छी बरसात होने और तापमान भी अधिक रहने के आसार हैं। वहीं प्रदेश में एक जून से एक अगस्त तक की अवधि में 325.8 मिमी औसत बरसात हुई है। सामान्य औसत 365.9 है। यानी कुल 11 फीसदी कम बरसात हुई।




आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार को गोरखपुर, चुर्क, प्रयागराज, गाजीपुर, फतेहगढ़, झांसी, उरई समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बरसात हुई। प्रयागराज में सबसे अधिक 37.6 मिमी बारिश


हुई, हालांकि तापमान अब भी सामान्य से अधिक बना हुआ है।


मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन के लिए भारी बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है

इस माह अच्छी बारिश के आसार: मौसम विभाग ने जारी किया मासिक पूर्वानुमान, आज भी हो सकती हैं अच्छी बारिश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news