उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पवित्र श्रावण मास के सोमवार को अवकाश घोषित किया जाये
वाराणसी ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि पवित्र श्रावण मास में प्रायः सोमवार को विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक को लेकर जनपद वाराणसी में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। साथ ही कावड़ यात्रा के चलते भी यातायात काफी प्रभावित होता है। जिसके चलते परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाना उचित होगा। पवित्र श्रावण मास के सोमवार को अवकाश घोषित किया जाये।
भवदीय,
सनत कुमार सिंह
