Latest Updates|Recent Posts👇

16 July 2024

फैसला : प्रदेश के सभी जनपदों में संकुल बैठक का संपूर्ण बहिष्कार

 फैसला : प्रदेश के सभी जनपदों में संकुल बैठक का संपूर्ण बहिष्कार


*विशेष सूचना:* 🎷🥁

*शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश* के *प्रांतीय आवाहन* पर आज 16/07/2024 को *प्रदेश के सभी जनपदों में संकुल बैठक का संपूर्ण बहिष्कार* का आवाहन किया गया है।


साथियों 16/07/24 को जुलाई माह की शिक्षक संकुल मासिक बैठक प्रस्तावित है जिसका एजेंडा भी आ चुका है। इस बैठक में कोई भी शिक्षक संकुल और अध्यापक प्रतिभाग न करे, क्योंकि संकुल बैठक का DCF भरा जाता है, जो सीधा DG महोदय के पोर्टल पर जाता है। जब पूरे प्रदेश से DCF शून्य जाएगा तभी AC कमरों में बैठकर आधारहीन नियम बनाने वालो को शिक्षक की असली ताकत का पता चलेगा।


Note: 🎷🥁🎷🥁
1. *प्रांतीय आवाहन के क्रम में समस्त जनपद संबंधित समस्त विकास खण्डों में संकुल बैठक का बहिष्कार रहेगा.....*

2. *आज सभी शिक्षक संकुल अपने संबंधित बीआरसी पर 2:00 बजे उपस्थित होकर सामूहिक त्यागपत्र देंगे एवं अपनी एकता और अखंडता का परिचय देंगे।* _(ध्यान रहे कोई भी शिक्षक संकुल साथी त्यागपत्र देते समय अनुपस्थित ना हो।)_


👉_विकासखंड स्तर पर भी मोर्चा यह आवाहन करता है कि संबंधित विकास खंडों के समस्त संगठनों के ब्लॉक अध्यक्ष/मंत्री उनके साथ उपस्थित रहकर उनका साहस बढ़ाएं और सामूहिक इस्तीफा प्रक्रिया को संपन्न कराएं ............_

*आवाज दो... हम एक है।*
*तैयार हो जाओ अपने सम्मान की लडाई के लिए..*






🙏🏻🙏🏻
*शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी*
*संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश*

फैसला : प्रदेश के सभी जनपदों में संकुल बैठक का संपूर्ण बहिष्कार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news