Latest Updates|Recent Posts👇

29 July 2024

महिला शिक्षामित्र की जगह पढ़ाता मिला दूसरा व्यक्ति, प्रधानाध्यापक निलंबित

 महिला शिक्षामित्र की जगह पढ़ाता मिला दूसरा व्यक्ति, प्रधानाध्यापक निलंबित


संभल। रजपुरा के गांव भैयापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र सर्वेश यादव के स्थान पर दूसरा व्यक्ति पढ़ाता मिला। जवाब तलब किया तो प्रधानाध्यापक शिक्षामित्र को बचाने में जुट गए। बीएसए ने प्रधानाध्यक्षपक को निलंबित कर दिया है। साथ ही शिक्षामित्र की सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव मांगा है और रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।



चार जुलाई को एबीएसए ने गांव भैयापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो स्कूल में तैनात महिला शिक्षामित्र सर्वेश यादव गैरहाजिर मिलीं। जबकि उनके स्थान कोई दूसरा व्यक्ति बच्चों को पढ़ाता मिला। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि कूटरचित तरीके से संबंधित शिक्षामित्र के हस्ताक्षर भी अंकित किए जा रहे थे। इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन उपलब्ध नहीं कराया गया। बीएसए ने इसे गंभीर माना। एबीएसए को इस तरह का कार्य होते रहने के लिए हिदायत देते हुए शिक्षामित्र की सेवा समाप्ति करने का आदेश दिया है। बीएसए ने बताया कि इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेंद्र सिंह को भी निलंबित किया गया है। बहजोई के एबीएसए विनोद कुमार को जांच अधिकारी बनाते हुए राघवेंद्र सिंह के आचरण सहित कई बिंदुओं पर जांच करते हुए आख्या उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

महिला शिक्षामित्र की जगह पढ़ाता मिला दूसरा व्यक्ति, प्रधानाध्यापक निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news