Latest Updates|Recent Posts👇

15 July 2024

अब 8:30 बजे के बाद भी ऑनलाइन हाजिरी लगेगी, विरोध के बीच प्रेरणा एप के नए वर्जन में बदलाव

 अब 8:30 बजे के बाद भी ऑनलाइन हाजिरी लगेगी, विरोध के बीच प्रेरणा एप के नए वर्जन में बदलाव


प्रयागराज। परिषदीय शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी के विरोध के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रेरणा एप में बदलाव कर दिया है। अब पूरे प्रदेश के शिक्षक सुबह 8:30 बजे के बाद भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। पूर्व में सुबह आठ बजे स्कूल खुलने के बाद अधिकतम आधा घंटा विलंब तक यानि 8:30 बजे तक कारण बताते हुए ऑनलाइन उपस्थिति की छूट थी। इससे शिक्षकों में आक्रोश है और पिछले एक सप्ताह से गतिरोध है।




एप के नए वर्जन से बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही नए वर्जन में सेल्फी

भेजने का प्रावधान भी नहीं है। इसमें प्रधानाध्यापक अपने टैबलेट से पूरे स्टाफ की डिजिटल हाजिरी लगा सकेंगे। हालांकि शिक्षकों का कहना है कि प्रेरणा एप के नए वर्जन में तकनीकी समस्या आ रही है और सर्वर के काम नहीं करने की वजह से हाजिरी नहीं लग पा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि सोमवार से 8:30 बजे के बाद पूरे दिन हाजिरी लगाई जा सकेगी।

अब 8:30 बजे के बाद भी ऑनलाइन हाजिरी लगेगी, विरोध के बीच प्रेरणा एप के नए वर्जन में बदलाव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news