Latest Updates|Recent Posts👇

15 July 2024

समान कार्य, समान वेतन के लिए 5 सितंबर को लखनऊ में एकत्र होंगे शिक्षामित्र

 समान कार्य, समान वेतन के लिए 5 सितंबर को लखनऊ में एकत्र होंगे शिक्षामित्र


लखनऊ। बेसिक विद्यालय में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों के चल रहे विरोध के बीच प्रदेश के शिक्षामित्र भी आंदोलन की राह पर हैं। शिक्षामित्रों ने समान कार्य समान वेतन के लिए एक बार फिर लखनऊ में डेरा डालने का एलान कर दिया है। इस बार वह अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। 




उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र की प्रांतीय बैठक रविवार को प्रांतीय कार्यालय दारुलशफा में हुई। इसमें प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ सभी जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने बताया कि 25 जुलाई को हर जिला मुख्यालय पर दोपहर दो बजे से एकत्रित होकर मृतक शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही अपनी मांग का मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान ना किया गया तो पांच सितंबर को प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र लखनऊ में एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। बैठक में प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार ने कहा कि संगठन द्वारा घोषित कार्यक्रम में एक-एक शिक्षामित्र को शामिल होना अति आवश्यक है। क्योंकि सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने कहा कि लगातार सरकार व शासन के अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान

करने की मांग की जा रही है

समान कार्य, समान वेतन के लिए 5 सितंबर को लखनऊ में एकत्र होंगे शिक्षामित्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news