Latest Updates|Recent Posts👇

27 July 2024

परिषदीय विद्यालयों में नामांकन तिथि 30 सितंबर करने की मांग

 परिषदीय विद्यालयों में नामांकन तिथि 30 सितंबर करने की मांग


 लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, इस क्रम में शिक्षकों, शिक्षामित्रों द्वारा अभियान चलाकर बच्चों का नामांकन कराया जा रहा है। मगर कई बच्चों के अभिभावकों के आधार व जन्म प्रमाणपत्र न होने से दिक्कत आ रही है। इसे देखते हुए नामांकन की तिथि 30 सितंबर तक करने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि काफी अभिभावकों के अभी आधार कार्ड नहीं बन पाए हैं। 



अभिभावकों और विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों व आधार कार्ड बनाने वाले सेंटरों से संपर्क करके उन बच्चों का आधार बनवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें 15 दिन या उससे अधिक समय लग रहा है। वहीं विभाग की ओर से प्रेरणा पोर्टल पर 31 जुलाई नामांकन की आखिरी तिथि तय की गई है। ऐसे में नामांकन तिथि आगे नहीं बढ़ाई गई तो प्रदेश में काफी बच्चे नामांकन से वंचित हो जाएंगे।

परिषदीय विद्यालयों में नामांकन तिथि 30 सितंबर करने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news