Latest Updates|Recent Posts👇

01 July 2024

निर्देश: सभी स्कूलों को 01 से 15 जुलाई तक करने होंगे यह कार्य

 निर्देश: सभी स्कूलों को 01 से 15 जुलाई तक करने होंगे यह कार्य


निर्देश
सभी स्कूलों में 01 से15 जुलाई तक नवीन नामांकन बढ़ाने और स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 80% ठहराव के लिए स्कूलों में जागरूकता रैली निकाली जाएगी और संचारी रोगोँ से बचाव हेतु स्कूल में रैली निकालेंगे

टैबलेट दिए जा चुके हैं सिम दिया जा चुका है आदेश निर्देश दिए जाते हैं जिनको पढ़ें और कल से बच्चों की उपस्थिति, और mdm खाने वाले बच्चों की उपस्थिति प्रेरणा ऐप के माध्यम से शुरू करायें स्कूल विजिट के दौरान ये कार्य भी देखे जाने के निर्देश दिए गए हैं

सभी स्कूलों को अवगत कराया जाता है कि स्टेट लेवल से आप के स्कूलों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है कि अक्टूबर में कितने स्कूल निपुण होने हैं, दिसम्बर में कितने स्कूल है, और फरवरी में कितने स्कूल निपुण होने हैं सूची भेजी जा रही हैं इसी प्रकार से समस्त स्टाफ अपनी अपनी कार्ययोजना तैयार कर अपने अपने स्कूल को निपुण बनाएंगे




मेरे द्वारा 3,से4 स्कूल का विजिट किया गया कुछ स्कूल रुचि नहीं लेते हुए पाये गए ,ऐसा अब नहीं होना चाहिए सभी स्टाफ को हेड टीचर्स जिम्मेदारी दें उनको समझायें कि अब लक्ष्य निर्धारित हो गए हैं तय समय में अपने स्कूल को निपुण बनाना होगा वरना उस स्कूल की जिम्मेदारी तय होगी क्यों निपुण नहीं बन पाया स्कूल ब्लॉक स्तर पर मेरी भी जिम्मेदारी तय कर दी गई है स्टेट लेवल से इसलिए पुनः सभी को याद दिलाया जा रहा है कि अपने अपने काम को पूर्ण निष्ठा से करेंगे कार्य करने वाले टीचर्स के साथ मैं हमेशा साथ दूँगा ,जो लोग कार्य नहीं करेंगे, उनके खिलाफ लिखित कार्यवाही की जाएगी

नवीन शुरुआत01 जुलाई सभी के लिए मंगलकामनाये देते हुए मन से अपने स्कूल में कार्य करेंगे ऐसी हम कामना करते हैं किसी को भी विभागीय समस्या हो ,कोई भी प्रॉब्लम हो मुझे सीधे बतायें आप की प्रॉब्लम सॉल्व करने का प्रथम वरीयता में प्रयास करेंगे स्कूल समय के बाद ऑफिस में आकर प्रॉब्लम बता सकते हैं 🌹🌹👍

निर्देश: सभी स्कूलों को 01 से 15 जुलाई तक करने होंगे यह कार्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news