शिक्षकों की समस्यायों का निदान आवश्यक :: सनत कुमार सिंह
वाराणसी। *परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्यायों को लेकर उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बी एस ए को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि निरीक्षण व अन्य के फलस्वरूप कुछ शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन व चयन वेतनमान व निलम्बन से बहाली की कार्यवाही लम्बित है। सनत कुमार सिंह ने बताया कि कुछ शिक्षकों के बकाया ऐरियर का भुगतान खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा के स्तर पर लम्बित है,जिसका भुगतान किया जाना आवश्यक है। कुछ अन्तर्जनपदीय शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं पूर्व जनपद से अब तक उपलब्ध न कराये जाने की वजह से उन्हें वार्षिक वेतन वृद्धि, सेवा सत्यापन इत्यादि हेतु विवादास्पद स्थिति बनी हुई है। ऐसे शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं मंगवाने हेतु उचित कार्यवाही आवश्यक है*।
भवदीय,
(सनत कुमार सिंह)