Latest Updates|Recent Posts👇

23 June 2024

तीन दिन विद्यार्थी नहीं आएंगे स्कूल तो घर पहुंचेगा बुलावा

 तीन दिन विद्यार्थी नहीं आएंगे स्कूल तो घर पहुंचेगा बुलावा


प्रतापगढ़। जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की औसत उपस्थिति 75 फीसदी निर्धारित की गई है। शिक्षा महानिदेशक की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर इसे प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जुलाई से इसे लागू करने पर जोर दिया गया है।
इसके लिए तीन दिन लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर उसे बुलाने के लिए स्कूल से एक बुलावा टोली उसके घर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

शासन से आदेश आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ को निर्देश जारी किया है। परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन व बच्चों की उपस्थिति बेहतर करने के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं तो शत- प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाता है। इसके बावजूद विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम रह रही है।



स्कूल और शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने स्कूलों में 75 फीसदी औसतन उपस्थिति करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि

पंजीकृत छात्र-छात्राएं यदि तीन दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहते हैं तो उनके घर बुलावा टोली जाए, टोली में स्कूल के शिक्षक शामिल रहें। अभिभावकों से संवाद करें कि उनके बच्चे विद्यालयों में क्यों अनुपस्थित हैं।

छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर सभी बीईओ को निर्देश जारी किए गए हैं। तीन दिन तक स्कूल न आने वाले बच्चों के घर शिक्षकों को भेजा जाएगा। ऐसा न होने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
भूपेंद्र सिंह, बीएसए प्रतापगढ़


तीन दिन विद्यार्थी नहीं आएंगे स्कूल तो घर पहुंचेगा बुलावा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news