Latest Updates|Recent Posts👇

23 June 2024

ऐलान: यूपी में 42 हजार होमगार्ड की दो चरणों में की जाएगी भर्ती

 ऐलान: यूपी में 42 हजार होमगार्ड की दो चरणों में की जाएगी भर्ती


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड्स के खाली पड़े 42 हजार पदों पर दो चरणों में भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी सेवारत होमगार्डों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण भी कराया जाए। मुख्यमंत्री शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में होमगार्ड्स विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से तैनात आपदा मित्र के रूप में हमारे पास पहले से ही दक्ष मैनपावर है। हमें इनका सदुपयोग करना चाहिए। 

 


आपदा मित्रों का प्रशिक्षण करावाकर उन्हें होमगार्ड के रूप में सेवा देने का अवसर दिया जाना चाहिए। इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से समन्वय स्थापित करते हुए विधिक परामर्श प्राप्त कर नियमावली तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स की फिजिकल फिटनेस के लिए साप्ताहिक ड्रिल भी कराई जानी चाहिए।

ऐलान: यूपी में 42 हजार होमगार्ड की दो चरणों में की जाएगी भर्ती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news