30 जून से पहले आ जाएगा बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को हुई संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच सोमवार से शुरू कर दी गई। इसके लिए नामित की गई एजेंसी ने यहां डेरा डाल लिया है।
विश्वविद्यालय की 30 जून से पहले परिणाम जारी करने की तैयारी है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा प्रदेश के 51 जिलों में बनाए गए 470 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें पंजीकृत 2.23 लाख अभ्यर्थियों में से 1.93 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।