Latest Updates|Recent Posts👇

12 June 2024

अग्निवीर भर्ती रैली से पहले 18 को स्पोर्ट्स ट्रायल होंगे

 अग्निवीर भर्ती रैली से पहले 18 को स्पोर्ट्स ट्रायल होंगे


लखनऊ, अग्निवीर में खिलाड़ियों की भर्ती रैली से पहले 18 जून को बरेली में स्पोर्ट्स ट्रायल होगा। स्पोर्ट्स ट्रायल बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिग, कुश्ती और दौड़ (800 मीटर और इससे ऊपर) के खिलाड़ियों का होगा। इसके लिए संबंधित खिलाड़ियों को अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ 18 जून को बरेली में जाट गेट पर सुबह पांच बजे तक पहुंचना होगा।




इस ट्रायल के लिए केवल पिछले दो वर्षों में जारी किए गए स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे। ट्रायल में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 01 अक्तूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 के बीच होनी चाहिए। अग्निवीर खिलाड़ियों की भर्ती रैली एक जुलाई से बरेली स्थित जाट रेजिमेन्टस सेंटर (जेआरसी) में होगी। ट्रायल में सफल अभ्यर्थी ही यूनिट हेडक्वार्टर्स कोटा (यूएचक्यू) के तहत बरेली स्थित जाट रेजिमेन्टल सेंटर में होने वाले भर्ती रैली में हिस्सा ले सकेंगे

अग्निवीर भर्ती रैली से पहले 18 को स्पोर्ट्स ट्रायल होंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news