Latest Updates|Recent Posts👇

22 May 2024

प्राइमरी स्कूल के अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में बाधक बने प्रधान

प्राइमरी स्कूल के अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में बाधक बने प्रधान


प्रयागराज। फूलपुर के गांव कपसा के प्राइमरी विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण होना है। लेकिन वहां के ग्राम प्रधान निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। जमीन उपलब्ध होने के बावजूद ग्राम प्रधान के विरोध के चलते निर्माण शुरू नहीं हुआ है। इसलिए निर्माण एजेंसी ने इसकी रिपोर्ट बीएसए को दी है।
प्राइमरी स्कूल कपसा में बच्चों की संख्या अधिक है। इसलिए वहां पर दो अतिरिक्त कक्ष की जरूरत है। कार्यालय को एक कमरा बनना है। वहां की जरूरत को देखते हुए पिछले वर्ष बीएसए ने प्रस्ताव भेजा था। दो शिक्षण कक्ष व एक कार्यालय कक्ष को 15.14




लाख का बजट स्वीकृत हो गया। यूपी सिडको को इसका निर्माण करना है। निर्माण एजेंसी को धनराशि की पहली किस्त के रूप में करीब सात लाख रुपये दे दिए गए है। उस एजेंसी ने निर्माण शुरू किया तो प्रधान ने रुकवा दिया। स्कूल परिसर में निर्माण के लिए 15 गुणे 15 मीटर की जगह चाहिए। वहां पर जगह के बावजूद प्रधान ने दूसरे स्थल पर बनाने को कहा। निर्माण एजेंसी ने रिपोर्ट बीएसए प्रवीण तिवारी को दी।

प्राइमरी स्कूल के अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में बाधक बने प्रधान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news