Latest Updates|Recent Posts👇

30 May 2024

जोड़ा बनने के बाद तबादला न होने से बेसिक शिक्षक परेशान, सचिव से मिलकर स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग

 जोड़ा बनने के बाद तबादला न होने से बेसिक शिक्षक परेशान, सचिव से मिलकर स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग


प्रयागराज। प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षकों ने पिछले वर्ष जोड़े बना लिए थे। इसके बावजूद शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया गया। बुधवार को शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से मिलकर स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग की है।
बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों के अंतर जनपदीय सामान्य एवं पारस्परिक स्थानांतरण के लिए दो जून 2023 को शासनादेश जारी किया गया था। इस आदेश के क्रम में दोनों प्रक्रिया समानांतर चली। सामान्य स्थानांतरण की प्रक्रिया जुलाई 2023 में पूरी कर ली गई थी। वहीं म्यूचुअल के लिए अक्टूबर तक का समय दिया गया था। इस दौरान करीब 12 सौ शिक्षकों ने जोड़े बना लिए थे। यह प्रक्रिया आनलाइन हुई थी।



जोड़े बनने के बाद स्थानांतरण आदेश जारी होना था। नौ जनवरी को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने आदेश जारी करके स्थानांतरण की प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया था। स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग करते हुए 11 से 14 जनवरी तक निशातगंज लखनऊ में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था। तब कहा गया कि ग्रीष्मावकाश में स्थानांतरण किया जाएगा।


जोड़ा बनने के बाद तबादला न होने से बेसिक शिक्षक परेशान, सचिव से मिलकर स्थानांतरण आदेश जारी करने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news