Latest Updates|Recent Posts👇

27 March 2024

मौसमअपडेट : पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार

 मौसमअपडेट : पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार


लखनऊ। दिन भर कड़ी धूप के चलते मार्च में ही लोगों को अप्रैल-मई जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दो दिनों में पारे में और भी उछाल आने के आसार हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो दिन तक पारा ऐसे ही बढेगा। ईरान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी से 28 से 30 मार्च के बीच उत्तराखंड से सटे उत्तरी पश्चिमी यूपी के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। इससे मामूली राहत मिलने की संभावना है। इन सबके बीच मंगलवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि झांसी में यह 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


मौसमअपडेट : पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news