Latest Updates|Recent Posts👇

04 December 2023

महानिदेशक के आदेश का BRC पर प्रदर्शन कर शिक्षकों ने किया विरोध

 महानिदेशक के आदेश का BRC पर प्रदर्शन कर शिक्षकों ने किया विरोध


हरदोई। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार को सभी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रदर्शन किया और ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जताया। शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी सारी मांगें पूरी नहीं होती है, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगें।



माधौगंज ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि महानिदेशक की ओर से जबरदस्ती शिक्षकों से अपनी आईडी से सिम और डाटा खरीदने का दबाव बना रहे हैं। केवल टैबलेट दिया गया, सिम नहीं दिया गया, जिस कारण शिक्षक बहिष्कार कर रहे हैं। शिक्षक अपनी निजी आईडी से ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज कराएंगें। शिक्षकों की न्यायोचित समस्या का समाधान पहले किया जाए। मांगों में वर्ष 2013 से जनपदों के अंदर स्थानांतरण, वर्ष 2015 से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई है, 17140- 18150 वेतन विसंगति विगत 15 वर्षों से दूर नहीं की गई है।

महानिदेशक के आदेश का BRC पर प्रदर्शन कर शिक्षकों ने किया विरोध Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news