टैबलेट से उपस्थिति दर्ज कराना बिल्कुल अव्यवहारिक है: सनतकुमार सिंह
जब अन्याय कानून बन जाये तो विरोध करना जायज है: सनतकुमार सिंह
वाराणसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि माह नवम्बर में कुल 07 जिलों में बेसिक शिक्षकों की उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से कराये जाने का उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशचन्द्र शर्मा के निर्देशन में संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा प्रबल विरोध किया गया और उक्त जनपदों में संघ को इतनी सफलता मिली कि कोई भी शिक्षक अपना सिम लगाकर टैबलेट से उपस्थिति लगाने का समर्थन नहीं किया। स्पष्ट है कि टैबलेट से उपस्थिति की योजना फ्लाप शो साबित हो कर रह गयी है। सनतकुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण बार-बार कराया गया परंतु शिक्षकों की अनुपस्थिति नहीं के बराबर मिली। शिक्षकों को बदनाम करने की साजिश को हम सब शिक्षक मिलकर नाकाम करेंगे। हम शिक्षकों द्वारा हर हाल में टैबलेट से उपस्थिति का विरोध किया जाना है।कोई भी शिक्षक अपना सिम कार्ड टैबलेट में न लगायें और न ही अपने आई डी पर सिम कार्ड खरीदें।
सनत कुमार सिंह ने शिक्षकों से अपील किया है कि टैबलेट उपस्थिति का पुरजोर विरोध करें। अपने हितों के रक्षार्थ "आवाज दो हम एक हैं" के नारे को चरितार्थ करें।
भवदीय सनत कुमार सिंह