गुरूजी जी की उपस्थिति डिजिटल, रास्ते क्रिटिकल: समझिये इस तस्वीर के माध्यम से, एैसे कई और तस्वरीरे है जिसको विभाग के बड़े अधिकारी नही समझ सकेगे, ना ही शिक्षक के दर्द को समझ सकेगें
ऐसी स्थिति से हमारे गुरुजन एक माह में लगभग माह में 5 बार सामना करते हैं तो इस स्थिति के लिये हमारी सरकार की क्या व्यवस्था रहेगी, शिक्षक इसी स्थिति को लेकर आशंकित हैं कि ऑनलाइन की स्थिति में वो क्या करेंगे
इसी तरह शहरो मे भी गलियो मे बड़ी गाड़ी घुस जाती है और पूरा रास्ता जाम हो जाता है। उस समय शिक्षक क्या करेगा। नो एंटरी मे बड़ी गाड़ी घुस जाती है जिसके 5 मिनट का रास्ता 50 मिनट का हो जाता है।