Latest Updates|Recent Posts👇

11 September 2023

प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना, भारी बारिश को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश

 प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना, भारी बारिश को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश  

लखनऊ  

➡️प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट  

➡️लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी में भारी बारिश का अलर्ट 

 ➡️गोंडा, हरदोई, खीरी, सीतापुर में बारिश का अलर्ट जारी  

➡️आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई  

➡️अगले 3 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है  

➡️भारी बारिश को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश  

➡️संबंधित जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए  

➡️पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश  

➡️आपदा प्रभावित लोगों को राहत राशि वितरण करें- सीएम  

 

➡️जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं- सीएम योगी  

➡️नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए- सीएम

  ➡️फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट दें- सीएम  

 

➡️प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए- 

CM  #Lucknow @myogiadityanath @myogioffice

 

 उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बरसात को लेकर मौसम विभाग का येलो व ऑरेंज अलर्ट अभी भी बरकरार है। मौसम विभाग लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी , हरदोई और सीतापुर में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई जो कि रविवार पूरी रात होती रही।

मौसम को देखते हुए लखनऊ जिले के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई। जिला प्रशासन ने संदेश जारी करते हुए कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी भीषण बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमे। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचें। जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।

मौसम विभाग ने लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, व आसपास भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 12 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा, 13 से मानसून की सक्रियता में कमी आएगी, पश्चिमी इलाकों में बारिश की तीव्रता घटेगी। उधर, प्रदेश में जारी धीमी तेज बारिश के बीच शनिवार शाम से रविवार शाम तक मुरादाबाद में सर्वाधिक बरसात रिकार्ड की गई। जबकि बीते 24 घंटे से प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बरसात रुक रुक कर जारी है।


 

प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना, भारी बारिश को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news