Latest Updates|Recent Posts👇

04 September 2023

उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया

 उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया  

 

वाराणसी । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी द्वारा आयोजित धरना सभा में संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संघ जिला संयोजक कैलाश नाथ यादव द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि बेसिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की माँगें जैसे- पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भाँति उपार्जित अवकाश , प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा,द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति / तैनाती, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भाँति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शत प्रतिशत सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, सामूहिक बीमा आदि 18 सूत्रीय माँग पत्र के अनुसार अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे हैं,परन्तु अभी तक उ0प्र0 सरकार की ओर से माँगों के निराकरण के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही न किये जाने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण समय से नहीं हो रहा है, विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षकों एवं शिक्षा से सम्बन्धित तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा रहा है, जिससे बेसिक शिक्षा एवं शिक्षकों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,जो उचित नहीं है। मांगे पूरी नहीं हुई तो संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशचन्द्र शर्मा के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर वृहद आन्दोलन किया जायेगा। मुख्य रूप से सनतकुमार सिंह,दुर्गा सिंह, ज्योतिभूषण त्रिपाठी,अजय तिवारी,श्यामनारायण सिंह,संजय सिंह,काशीनाथ यादव, संजीव राय,कौशल सिंह,जितेन्द्र पाण्डेय,राजेश सिंह,विवेकानन्द,अनूप सिंह, विश्वास पाण्डेय,शैलेंद्र विक्रम, प्रणव यादव, ज्ञानेंद्र उपाध्याय,शैलेंद्र पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, रमाशंकर यादव, पार्थेश्वर पाण्डेय, सचिदानंद,सान्तेशवर मिश्र,संजय राय, उमाकांत शर्मा, संजय सिंह, सुनील सिंह ,बृजेश यादव, नीरज मिश्रा,संतोष सिंह,अजय सिंह, कुसुमकला सिंह, डा उषा सिंह, चंद्रावती शर्मा,स्वर्णलता सिंह,चित्रलेखा,विजयलाल गुप्ता,श्यामप्रकाश,सौरभ,कपिलदेव,शिवम,जयप्रकाश,आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन दुर्गा सिंह व विरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।  

भवदीय,   

 (कैलाशनाथ यादव )



 

उत्तर प्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news