परिवार सर्वेक्षण अपडेट: डाटा ऑनलाइन फीड करते समय हर परिवार के साथ में सर्वेक्षणकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर और सर्वेक्षण तिथि* भरने का विकल्प भी बढ़ा दिया गया
परिवार सर्वेक्षण अपडेट
अब परिवार सर्वेक्षण का डाटा ऑनलाइन फीड करते समय हर परिवार के साथ में *सर्वेक्षणकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर और सर्वेक्षण तिथि* भरने का विकल्प भी बढ़ा दिया गया है, इसके बाद ही डाटा फाइनल सेव हो रहा..
यह काम बढ़ने की वजह से शिक्षको का समय और डाटा फीड करने मे बढ़ गया है। दिन प्रतिदिन शिक्षको का काम विभाग बढ़ाता ही जा रहा है दिन भर मोबाईल मे डाटा फीड करने मे समय बीत रहा परिषदीय शिक्षको का। जिसकी वजह से स्कूलो मे पढ़ाई ठप सी हो गयी है। जिसकी वजह से अब बच्चो का रूख फिर से प्राइवेट स्कूलो की तरफ बढ़ रहा है। आखिर एैसी कौन सी आवश्यकता आ पड़ी है कि बच्चो की पढ़ाई इतनी अवरूद्ध की जा रही है। शिक्षको से केवल शिक्षा का ही काम लेना चाहिए। यदि शिक्षक अन्य काम करेगा तो बच्चो को पढ़ाई जरूर अवरूद्ध होगी।