निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा जुलाई , 2023 तक अपने विद्यालयों को " निपुण विद्यालय*" बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया
*समस्त BSA , BEO , ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें:*
आप अवगत हैं कि जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर ' *शिक्षक संकुल* ' गठन के निर्देश दिये गये हैं । तत्क्रम में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा जुलाई , 2023 तक अपने विद्यालयों को " *निपुण विद्यालय*" बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
उक्त परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित निर्देश दिये जा रहे हैं :
1. शिक्षक संकुल द्वारा अपने विद्यालय को निपुण बनाने की *संशोधित समय-सीमा को जुलाई, 2023 से बढ़ाकर दिसम्बर, 2023* निर्धारित की जा रही है। तद्नुसार माह दिसम्बर 2023 में कराये जाने वाले आकलन के आधार पर ही शिक्षक संकुल का नवीनीकरण किया जाये।
2. संकुल बैठकों को प्रभावी तथा परिणामोन्मुखी बनाये जाने के दृष्टिगत *खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ए०आर० पी० एवं शिक्षक संकुल की पाक्षिक बैठक शिक्षण अवधि के उपरान्त* आयोजित की जाये। उक्त बैठक में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए०आर०पी० एवं शिक्षक संकुल अपने संकुल को निपुण संकुल बनाये जाने हेतु *संलग्न बिंदुओं पर डेटा आधारित अनुश्रवण एवं रणनीति* अपनाते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
उपर्युक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करें, जिससे कि शिक्षक संकुल विद्यालयों को *दिसम्बर, 2023* तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके ।
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

