निपुण भारत मिशन के तहत सुपर 100 खंड शिक्षाधिकारियों की लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में विभिन्न जिलों से आए BEO, ARP व DC की क्षमता में संर्वधन पर चर्चा की गई।
निपुण भारत मिशन के तहत होटल प्लासियो में सुपर 100 खंड शिक्षाधिकारियों की लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न जिलों से आए BEO, ARP व DC की क्षमता में संर्वधन पर चर्चा की गई।