उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा विकास क्षेत्र हरहुआ का निर्वाचन 02अप्रैल 2023 को संपन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा विकास क्षेत्र हरहुआ का निर्वाचन 02अप्रैल 2023 को संपन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जिला संयोजक कैलाश नाथ यादव द्वारा 13 मार्च को बी0आर0सी0 हरहुआ पर सूची चस्पा कराकर 20मार्च तक आपत्तियों को दाखिल करने का समय दिया गया है।24 मार्च को आपत्तियों का निस्तारण कर 25मार्च 2023 को फाइनल सूची बीआरसी हरहुआ पर सूची चस्पा होगा।02अप्रैल 2023 को नामांकन का समय प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा। उसके पश्चात कोई भी नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सनत कुमार सिंह ने बताया यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 11:30 बजे से 4:00 बजे तक कराया जाएगा तदुपरांत मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी। शिक्षकों से अपील है उक्त सूचना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। #सनत_कुमार_सिंह