Latest Updates|Recent Posts👇

03 December 2022

 सरल एप को का संचालन इस प्रकार करें, जान ले आने वाले परीक्षा मे आपके काम आयेगा

 सरल एप को का संचालन इस प्रकार करें, जान ले आने वाले परीक्षा मे आपके काम आयेगा

1-सरल एप इन्सटाल करने के बाद अपनी आईडी पासवर्ड से लागिन करें।
2- *Get Started* के आप्सन पर क्लिक करें।
3-आंकलन हेतु *कक्षा* का चयन करें।
4-परीक्षा का नाम व तिथि का चयन कर *SUBMIT* पर क्लिक करें।
5-अगले पेज पर चुनी गयी कक्षा के बच्चों की सूची उनके आईडी सहित दिखेगी।
6-सबसे पहले सूची में प्रदर्शित बच्चों का नाम व आईडी नम्बर नोट कर लें और OMR सीट में उसे नोट कर दें। ध्यान रहे कि OMR सीट उसी बच्चे को दें जिसका उस पर नाम व आईडी लिखा हो।
7-अनुपस्थित बच्चों को Mark as absent कर दें।
8-फिर *Next* का बटन पर क्लिक करें।
9-प्रदर्शित पेज के अन्तिम तीन लाईन में *स्कैन स्टेटस-0* व *सेव स्टेटस-0* दिखेगा।
10- *Absent स्टेटस* में अनुपस्थित किये गये छात्रों की संख्या दिखेगा।
11-इसके बाद *Continue Scane* पर क्लिक करें।
12-इसके बाद कैमरा खोलने के लिए *Scan Button* पर क्लिक करें।
13- स्कैन करने के मोबाईल पट (लैण्ड स्कैप) करें।
14-एक बार में कक्षा 01 से 03 तक अधिकतम 5 ओएमआर शीट व कक्षा 04 से 08 तक अधिकतम 20 ओएमआर शीट ही स्कैन करें।
15-स्कैन करने के बाद *Save all  Scane* पर क्लिक कर सुरक्षित कर लें।
16-ध्यान रहे जिस मेज पर आप यह OMR शीट रख कर स्कैन कर रहे हैं वहां कोई अन्य पेपर न रहे। जिससे स्कैन करते समय मोबाईल के फ्रेम में केवल OMR शीट ही आये।
17-अब अपने आवश्यकता अनुसार *Continue Scane* पर क्लिक कर समस्त छात्रों का ओएमआर सीट सेव कर लें।


18-OMR सीट को भरने में केवल मानक अंको का ही प्रयोग करें।
19-स्कैन करते समय मोबाईल सीधा रखें कटे,फटे,मुडे OMR का प्रयोग न करें और OMR सीट भरने के लिए केवल काले बाल पेन का ही उपयोग करें।
20-एक कक्षा का कार्य पूरा होने पर सबसे पहले *Save All Scane*  पर क्लिक करें। फिर *डैसबोर्ड* पर जाकर दूसरी कक्षा का चयन करें और इसी यही स्टेप फालो करते हुए सभी कक्षाओं का सफलतापूर्वक स्कैन कर लें।
21-ध्यान रहे कि जब आप एक कक्षा से दूसरी कक्षा में जा रहे हैं तो सबसे पहले *Save All Scane*  पर क्लिक कर अपना स्कैन सुरक्षित कर लें तभी दूसरी कक्षा का चयन करें अन्यथा आपकी मेहनत बेकार हो जायेगी।


 सरल एप को का संचालन इस प्रकार करें, जान ले आने वाले परीक्षा मे आपके काम आयेगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news