Latest Updates|Recent Posts👇

05 November 2022

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने माननीय प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में

 शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने माननीय प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में

 शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने माननीय प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में आज दिनांक 4 नवंबर 2022 को प्रमुख सचिव श्री दीपक कुमार जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।


जिसमें श्री विजय किरन आनन्द जी महानिदेशक स्कूल शिक्षा, श्रीमती शुभ्रा सिंह जी शिक्षा निदेशक बेसिक, श्री प्रताप सिंह बघेल जी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, श्री रोहित त्रिपाठी जी अपर परियोजना निदेशक के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष #डा_दिनेश_चंद्र_शर्मा जी के नेतृत्व में महामंत्री श्री संजय सिंह जी, कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर पांडेय जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राधेरमण त्रिपाठी जी, मांडलिक मंत्री बस्ती मंडल श्री योगेन्द्र पांडेय जी आदि उपस्थित रहे।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा बैठक में निम् लिखित सुझाव दिए गए-
१- समायोजन/स्थानांतरण 30 अप्रैल 2022 के स्थान पर 30 सितम्बर 2022 की छात्र संख्या के आधार पर किया जाए।
२- जनपद के अंदर शिक्षकों के स्वैच्छिक अथवा अनुरोधानुसार स्थानांतरण शीघ्र किए जायें।
३- समायोजन के साथ ही अंतर्जनपदीय स्थानांतरण जल्द किए जायें।
४- ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में स्थानांतरण हेतु सभी शिक्षकों को अवसर प्रदान किया जाए। 


https://twitter.com/vipinUPPSS/status/1588550256022933504?t=_mzos_qcIg2UriEbMyBF3g&s=19&fbclid=IwAR05PWDeMrB3-gArt-VdTHNoBEvT49a5C4ie6143gblgO1MdXAB2jFlUKRc





शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने माननीय प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news