Basic Shiksha News:- 3 साल से एक ही ब्लॉक में तैनाती बाले ऑपरेटर और लेखाकार को नया ब्लॉक मिला, देखें आदेश
जैसा कि महानिदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा बी आर सी स्तर पर भ्रष्टाचार को खत्म करने और शिक्षकों से दलाली कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटरों/सहायक लेखाकारों को स्थानांतरित करने का आदेश 27 जून को जारी कर दिया था। लेकिन उसके बाद से विभागीय अधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटरों के स्थानांतरण को रूकवाने के प्रयासों में लग गए। इस कारण महानिदेशक महोदय के आदेश को 4 माह देरी से अमल में लाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने लगभग 10 वर्षों से एक ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जमे कंप्यूटर ऑपरेटरों और लेखाकारों का स्थानांतरण आदेश 22 अक्टूबर को जारी कर दिया था। जो दीपावली की छुट्टियों के चलते आज कार्यालय में पहुंच गया। आशा है कि इससे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार कम होगा। तथा समस्त लंबित कार्य समय पूर्ण होने में शिक्षकों को आसानी होगी। इससे शिक्षकों में खुशी की लहर है।
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master

