जनपद स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता स्वर्गीय विवेक सिंह ओलंपियन स्टेडियम शिवपुर में 15 नवम्बर को सम्पन्न हुआ।
वाराणसी।जनपद स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता स्वर्गीय विवेक सिंह ओलंपियन स्टेडियम शिवपुर में 15 नवम्बर को सम्पन्न हुआ।
ओवरऑल चेम्पियनशिप का प्रथम पुरस्कार पिंडरा,द्वितीय आराजीलाइन,तृतीय हरहुआ के नाम रहा।BSA वाराणसी श्री अरविन्द कुमार पाठक और खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विजेता टीम को बधाई देने के साथ ही मण्डल में होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दिया गया।
उ.प्र.प्रा.शि.संघ आराजीलाइन के अध्यक्ष श्री श्याम नारायन सिंह द्वारा विजेता टीम को बधाई देने के साथ ही समारोह को सफल बनाने हेतु अधिकारियो,शिक्षको,खेल शिक्षको,शिक्षामित्रों, कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किये
।