Latest Updates|Recent Posts👇

18 September 2022

समस्त प्रधानाध्यापक: विशेष सतर्कता बरतते हुए यह कार्य जरूर कर ले

 समस्त प्रधानाध्यापक: विशेष सतर्कता बरतते हुए यह कार्य जरूर कर ले



*समस्त प्रधानाध्यापक*
*विशेष सतर्कता बरतते हुए* *विद्यालयों में फर्नीचर पट्टी आदि को बच्चों के प्रवेश से* *पहले  ही चेक कर ले और आश्वस्त हो ले कि बैठक    व्यवस्था सुरक्षित है (कोई हानिकारक जीव जंतु सांप बिच्छू आदि तो नहीं बैठा है ) प्रयास किया जाए कि एक दिन पहले हीबच्चोंकेअवकाश के बाद कक्षा कक्षों की सफाई करा ली जाए जिससे सुबह आने पर व्यवस्थित कक्षाएं मिले। कक्षा कक्षों में जो दरारें हैं उनको पूर्णतया बंद करा लिया जाए यह आश्वस्त हो ले कि कक्षा कक्षा में दरारें बंद है जिससे कि उसमें कोई जीव घुसने की संभावना नगण्य हो जाए।कक्षा कक्षों में यदि दरारें हैं तो उनको पूर्णतया बंद करा लिया जाए यह आश्वस्त हो ले कि  कक्षा कक्षा में दरारें बंद है जिससे कि उसमें कोई जीव होने की संभावना नगण्य हो जाए। विद्यालय वातावरण बच्चों सभी के लिए सुरक्षित हो ऐसे सभी प्रयास करें जाएं* ।
   *बी.एस. ए.
लखीमपुर खीरी.


समस्त प्रधानाध्यापक: विशेष सतर्कता बरतते हुए यह कार्य जरूर कर ले Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news