Latest Updates|Recent Posts👇

05 September 2022

रक्तदान कर मनाया शिक्षक दिवस – सनतकुमारसिंह

 रक्तदान कर मनाया शिक्षक दिवस – सनतकुमारसिंह

  शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के अलावां सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी की अगुवाई में संघ के पदाधिकारी प्रतिवर्ष रक्तदान करते आ रहे हैं इसी कड़ी में श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी में सनत कुमार सिंह के साथ संघ के पदाधिकारी अनूप सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार, विजय लाल गुप्ता, शांतेश्वर मिश्र, संतोष राय व संजय राय आदि द्वारा रक्तदान किया गया। सनत कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक सम्मान के साथ हम आजीवन संकल्पित है कि प्रत्येक शिक्षक दिवस को रक्तदान करेंगे। रक्तदान करने से काफी हर्ष महसूस हुआ। सनत कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है और हम सब द्वारा किया गया रक्तदान समाज में लोगों को काम आवे यही मेरी कामना है। शिक्षक दिवस पर हम सभी शिक्षकों व उनके परिवारी जन को शुभकामना व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर सनत कुमार सिंह ने विचार व्‍यक्‍त किया कि हम सभी को रक्‍तदान करना चहिए जिससे जरूरत मन्‍द लोगों को रक्‍त की उपल्‍ब्‍धता में जटिलताओं का सामना न करना पडे,  रक्‍त मनुष्‍य के शरीर का ऐसा तत्‍व  है जिसे क़़तिम रूप से नहीं बनाया जा सकता है। इसलिए हम सभी को इस तरह के पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करना चाहिए।        

भवदीय,           

 (सनत कुमार सिंह)





 

रक्तदान कर मनाया शिक्षक दिवस – सनतकुमारसिंह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news