Latest Updates|Recent Posts👇

01 September 2022

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा ने अपर परियोजना निदेशक से मांग की, जिसमे प्रमुख मांग है अर्जित अवकाश की व्यवस्था परिषदीय शिक्षकों के लिए भी की जाए, देखे मांग

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा ने अपर परियोजना निदेशक से मांग की, जिसमे प्रमुख मांग है अर्जित अवकाश की व्यवस्था परिषदीय शिक्षकों के लिए भी की जाए, देखे मांग


आज दिनांक 31 अगस्त  2022 को बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्राप्त होने वाले विभिन्न तरह के अवकाशो, उनका उपभोग करने के लिए स्वीकृति के तरीकों तथा उनके सरलीकरण  के लिए अपर परियोजना निदेशक श्री रोहित त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में उनके कार्य समिति के पदाधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया. प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा ने अपर परियोजना निदेशक से मांग की,कि राजकीय कर्मचारियों की भांति प्राप्त होने वाले द्वितीय शनिवार एवं अर्जित अवकाश की व्यवस्था परिषदीय शिक्षकों के लिए भी की जाए. इसके अतिरिक्त शिक्षकों को प्राप्त होने वाले अवैतनिक अवकाश के संबंध में उन्होंने मांग किया कि यदि कोई शिक्षक अवैतनिक अवकाश का उपभोग पूर्व स्वीकृत  के आधार पर करता है तो अवकाश की अवधि की सेवा को उसकी सेवा में सम्मिलित किया जाए. इसके अतिरिक्त आदरणीय प्रांतीय अध्यक्ष जी द्वारा विभिन्न तरह के अवकाशों की स्वीकृति में आने वाली कठिनाइयों की तरफ अपर शिक्षा निदेशक महोदय का ध्यान आकृष्ट किया तथा उसके निदान की मांग की. अपर शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्राप्त सुझाव को सम्मिलित करते हुए एक स्पष्ट  शासनादेश जारी किया  जाएगा.बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से अपर परियोजना निदेशक के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव श्री राजेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा के नेतृत्व में प्रतिभाग करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मेरे अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री श्री संजय सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर पांडेय,प्रांतीय प्रचार मंत्री एवं लखनऊ जनपद के अध्यक्ष श्री सुधांशु मोहन, मांडलिक मंत्री लखनऊ मंडल श्री बृजेश पांडेय, प्रांतीय ऑडिटर श्री नील मणि त्रिपाठी, जनपद सीतापुर के अध्यक्ष श्री रविंद्र दीक्षित, जनपद सुल्तानपुर के अध्यक्ष श्री दिलीप पांडेय,जनपद अयोध्या के मंत्री श्री चक्रवर्ती सिंह, जनपद हरदोई के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अक्षत पांडे, जनपद सिद्धार्थनगर के संगठन मंत्री श्री इंद्रसेन सिंह सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे.





 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा ने अपर परियोजना निदेशक से मांग की, जिसमे प्रमुख मांग है अर्जित अवकाश की व्यवस्था परिषदीय शिक्षकों के लिए भी की जाए, देखे मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news