Latest Updates|Recent Posts👇

30 September 2022

Basic Shiksha News:- UP में 11 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची

 Basic Shiksha News:- UP में 11 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची

यूपी सरकार ने गुरुवार को एक आईपीएस का तबादला कर दिया, जबकि 11 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को जिलों व कमिश्नरेट में नियमित सहायक पुलिस अधीक्षक-सहायक पुलिस आयुक्त के पद तैनाती दी। डीआईजी जेल लखनऊ रवि शंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानान्तरित कर दिया गया है। वह वर्ष 2007 बैच के आईपीएस हैं।

वर्ष 2004 बैच के आईपीएस और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात आईजी लव कुमार को केंद्रीय प्रति नियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। वर्ष 2018, 2019 और 2020 बैच के यूपी कैडर के 11 आईपीएस अफसरों की जिलों में तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है। जिलों में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये अफसर फिलहाल हैदराबाद में दूसरे चरण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और 17 अक्तूबर को प्रदेश में वापस आएंगे।

एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अमित कुमावत को कमिश्नरेट लखनऊ, अनुकृति शर्मा को बुलंशहर, आयुष विक्रम सिंह को मुजफ्फरनगर, चंद्रकांत मीना को बरेली, चिराग जैन को प्रयागराज, मानुष पारिक को गोरखपुर, पाटिल निमिष दशरथ को गाजियाबाद, पुनीत द्विवेदी को अलीगढ़, शक्ति मोहन अवस्थी को आजमगढ़, शिवा सिंह को कमिश्नरेट वाराणसी तथा श्रुति श्रीवास्तव को कमिश्नरेट कानपुर नगर में तैनाती दी गई है।

एटीएस में भेजे गए तीन डीएसपी
डीजीपी डॉ. डीएस चौहान ने गुरुवार को प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया। तीनों को एटीएस में भेजा गया है। एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डीएसपी बलिया प्रीति देवी, डीएसपी बदायूं ओजस्वी चावला और डीएसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ जितेन्द्र कुमार द्वितीय को डीएसपी एटीएस लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।
 



Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master

Basic Shiksha News:- UP में 11 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news