Latest Updates|Recent Posts👇

08 September 2022

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा दिनांक 7 सितंबर 2022 को अपराह्न 6:00 बजे लिए गए बैठक में दिए गए निर्देश-

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा दिनांक 7 सितंबर 2022 को अपराह्न 6:00 बजे लिए गए बैठक में दिए गए निर्देश-

📌 *दिनांक 9 सितंबर 2022* को पूरे जिले में एक साथ *स्वच्छता अभियान* प्रातः 8:00 से 9:00 के बीच चलाया जाएगा। *जापानी माॅडल के तर्ज पर* विद्यालयों के पूरे परिसर, खेल के मैदान, कक्षा- कक्ष, शौचालय मूत्रालय आदि की साफ-सफाई विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं बच्चे एक साथ मिलकर करेंगे। जहां जल ठहराव है वहां पर चूने का छिड़काव किया जाएगा। परिसर से अनावश्यक घास एवं खरपतवार हटाया जाएगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त अधिकारी एवं जिला समन्वयक अपने गोद लिए विद्यालयों पर रहेंगे। समस्त प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक उक्त हेतु आवश्यक तैयारियां कर लें।
 


📌 आधार विहीन छात्रों का आधार शीघ्र अति शीघ्र बनवा लिया जाए अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी।
📌परिषदीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि जो भी बच्चे उनके विद्यालय में नामांकित हो वह विद्यालय में पढ़ रहे हो तथा विद्यालय आते हों। कोविड लाॅकडाउन के पश्चात जो बच्चे अपने अभिभावकों के साथ दूसरे प्रदेशों में चले गए हो अथवा दूसरे मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे हों उनका डाटा संशोधित कर लिया जाए।
📌 विद्यालयों में संचारी रोग जैसे डेंगू मलेरिया आदि की जानकारी बच्चों को दें। बच्चों को फुल पैंट और पूरी बांह की शर्ट पहने हेतु निर्देशित करें। स्कूलों में संचारी रोगों की जानकारी देने के लिए पोस्टर लगावें। वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जरूरी एहतियात बरतें।
📌 विद्यालयों में निःशुल्क वितरण हेतु प्राप्त हो रहे पुस्तकों का वितरण माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनकी उपस्थिति में करावें।
📌 सभी बच्चों को कम से कम 200 प्रश्न सामान्य ज्ञान के याद करावें जिसमें देश, प्रदेश, विज्ञान, भूगोल, इतिहास, राजनीति, प्रशासन आदि से संबंधित प्रश्न हों। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, गांव के प्रधान आदि के नाम की भी जानकारी बच्चों को अनिवार्य रूप से करायें।
📌 शिक्षक अभिभावक की बैठक ( PTM) प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से कराएं। अभिभावकों को कक्षावार 10 10 की संख्या में बुलाएं और उनसे उनके बच्चों की प्रगति के संबंध में चर्चा करें। बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करें कि वे बच्चे को प्रतिदिन 2 घंटे घर पर अनिवार्य रूप से पढ़ने हेतु प्रेरित करें
📌 विद्यालय में अनिवार्य रूप से *पीटी एवं मार्चपास्ट* कराएं। बच्चों को *फिजिकल एक्टिविटी और योग* कराएं।
📌 प्रत्येक महीना जन जागरूकता हेतु एक प्रभात फेरी विद्यालयों से जरूर निकालें। अभी स्वच्छता और संचारी रोग से बचाव हेतु प्रभात फेरी डालें।
📌 प्रत्येक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीम जरूर तैयार कराएं। प्रतिभाओं को चयनित करें।
📌 सांसद खेल स्पर्धा हेतु अभी से तैयारी प्रारंभ कर दें।
📌 विद्यालय एवं विकास क्षेत्र लेबल पर समय-समय पर कंपटीशन करावें।
📌 किसी भी विद्यालय में गंदा/खराब शौचालय पाए जाने पर प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक की जवाबदेही तय करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह सुनिश्चित करें कि सभी शौचालय साफ-सुथरे एवं क्रियाशील हों।

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी*
*वाराणसी।*
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, up basic parishad, up ka master

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा दिनांक 7 सितंबर 2022 को अपराह्न 6:00 बजे लिए गए बैठक में दिए गए निर्देश- Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news