शिक्षक ने कक्षा 4 के मासूम छात्र को पीटा, बीईओ बोले बच्चे को पीटने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई
कन्नौज- शिक्षक ने कक्षा 4 के मासूम छात्र को बुरी तरह पीटा, बच्चे की आंख और पीठ में बने डंडे के निशान,आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ स्कूल घेरा, बीईओ बोले बच्चे को पीटने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई, सदर ब्लॉक के नसरापुर गांव के प्राइमरी स्कूल का मामला।
#Kannauj