Manav Sampada: आज रात 12 बजे सबका विवरण मानव सम्पदा पर लॉक हो जायेगा , अतः जो भी संशोधन है वोह आज ही बीआरसी से करा लें
आज रात 12 बजे सबका विवरण मानव सम्पदा पर लॉक हो जायेगा , अतः जो भी संशोधन है वोह आज ही बीआरसी से करा लें संशोधन जो मानव सम्पदा पर कराये जाने है वह निम्न हैं--- 1. वर्तमान विद्यालय की कार्यभार तिथि
2. आपका स्थायी पता
3. दिव्यांगता/ ex-servicemen 4. Subject mapping ARP ,गणित/विज्ञान अध्यापक , भाषा (हिन्दी) , भाषा( उर्दू) , भाषा ( अंग्रेज़ी) , सामाजिक विषय
5. अपना permanent working mobile नम्बर उपरोक्त अतिरिक्त अन्य कोई संशोधन सम्भव नहीं है

