अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों से ही पिछले छः वर्षों से अतिरिक्त प्रभार देकर प्रधानाध्यापक का कार्य लिया जा रहा है, इस मामले के साथ और भी कई मामलो के लेकर ज्ञापन दियाा गया
बेसिक शिक्षा के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों ने टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नवागत बीएसए श्री कमलेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के संदर्भ में 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा । जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों से ही पिछले छः वर्षों से अतिरिक्त प्रभार देकर प्रधानाध्यापक का कार्य लिया जा रहा है। जबकि अस्थाई व्यवस्था अल्प कार्य के लिए होती है। किसी भी सेवा संघ के सुचारू रूप से कार्य करने हेतु संबंधित संवर्ग के सदस्यों की वरिष्ठता का निर्धारण आवश्यक है। अतः सहायक अध्यापकों की जनपद स्तरीय वरिष्ठता सूची की मांग की गई । उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक अपराधियों के प्रधानाध्यापकों के कुल रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग रखी गई। परशुराम कन्नौजिया ने बताया पिछले कई वर्षों से जनपद के अंदर स्थानांतरण नहीं किए गए है। शिक्षकों के अनुरोध पर जनपद के अंदर स्थानांतरण किए जाएं। विभिन्न शिक्षक भर्ती 72825 68500, 69 हजार आदि में नियुक्त शिक्षकों के सभी एरियर का सत्यापन स्थिति जारी करते हुए मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराते हुए अविलम्ब जारी करने की मांग की गई। शिक्षकों ने प्रान नम्बर आवंटित कराने , शिक्षकों की सहमति लेकर वेतन से कटौती कर सरकारी अंशदान सहित एनपीएस खाते में जमा कराने तथा अद्यतन पासबुक जारी करने की मांग रखी। अखिलेश मिश्र,परशुराम कन्नौजिया,नवीन श्रीवास्तव , सुनील पाल ,राजमन यादव ,विरेन्द्र राजभर ,बृजेश गुप्ता, अखिलेश यादव ,अशफाक अहमद ,प्रभुनाथ सिंह , सीमा त्रिपाठी ,धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सुरजीत सिंह, सबाना परवीन, पवन प्रताप सिंह ,राहुल कुमार सिंह, रवि कुमार यादव , मोहम्मद सूफियान आरफी, यशवंत कुमार शास्त्री ,संजय कुमार सिंह, साहु रजनीश प्रकाश ,पंकज यादव ,पंकज कुमार गोंड , नाथ तिवारी, सत्येन्द्र कुशावाहा ,ईश्वर चन्द्र सिंह ,पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार ,प्रताप कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।




