Latest Updates|Recent Posts👇

21 June 2022

आभूषण पहनकर (MDM) मिड डे मील नहीं बना पाएंगे रसोइये, प्रधानाध्यापक से लेकर रसोईयो तक को मिला ये निर्देश

 आभूषण पहनकर (MDM) मिड डे मील नहीं बना पाएंगे रसोइये, प्रधानाध्यापक से लेकर रसोईयो तक को मिला ये निर्देश


प्रयागराज
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारियों को भेजे पत्र में निर्देशित किया है कि विद्यालय में प्रवेश करने से पहले रसोइये को साबुन से हाथ धोकर सैनिटाइज करना होगा। रसोई घर में मास्क पहनना अनिवार्य है। विद्यालय परिसर में रसोइयों के आभूषण पहनने पर रोक लगाई गई है।

 


 मध्याह्न भोजन के पूर्व एवं पश्चात हाथ धुलने के समय बच्चे आपस में छह फीट की दूरी बनाए रखें।भोजन पकाने के दौरान एकत्रित कूड़े को कूड़ेदान में डालने, विद्यालय परिसर में गंदे पानी का जमाव रोकने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानाध्यापक भोजन वितरण से पूर्व बच्चों को साबुन से हाथ धुलवाएंगे। हाथ धुलने के बाद किसी कपड़े से पोछने के बजाय हवा में सुखाने के लिए प्रेरित करेंगे।

आभूषण पहनकर (MDM) मिड डे मील नहीं बना पाएंगे रसोइये, प्रधानाध्यापक से लेकर रसोईयो तक को मिला ये निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news