मानव सम्पदा पोर्टल के पे-रोल मॉड्यूल के प्रभावी अनुभवन व क्रियान्वयन के सम्बन्ध में, ध्यान से अटेंडेंस लॉक करें नही तो परेशानी बढ़ जायेगी
अब वेतन गतिविधियों में लेखा स्तर से भी कोई सहयोग सम्भव नही होगा,,।।।
अतः बिना भूलें, सभी निर्देशों को ध्यान में ऱखकर नियमानुसार उपस्थिति मॉड्यूल और पैरोल मॉड्यूल का प्रयोग कर अटेंडेंस लॉक करें,,।।।
लॉक न करने पर स्टाफ का वेतन नही जा सकेगा यह आप पहले से जानते हैं,,।।।