Latest Updates|Recent Posts👇

23 June 2022

DBT के सभी काम 30 जून तक पूरे करने के निर्देश

 DBT के सभी काम 30 जून तक पूरे करने के निर्देश


कुछ जिलो मे यह निर्देश मिला है। कई जिलो मे 25 तक ही मिला है। आप अपने जिले मे पता करे ले।
मुख्य विकास अधिकारी  ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग की मीटिंग ली । बीएसए, डायट प्राचार्य, सभी खंड शिक्षाधिकारी और जिला समन्वयकों की बैठक में उन्होंने डीबीटी के सभी काम 30 जून तक पूरे करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जर्जर स्कूलों सहित कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी।सीडीओ ने स्कूलों में लगे स्मार्ट क्लासेज का हाल पूछा और कहा कि स्कूल में हर दिन पांच घंटे स्मार्ट क्लास चलनी चाहिए। 

 


हर कक्षा को एक घंटे का समय देना जरूरी है। मानसून के मद्देनजर स्कूलों की तैयारियां जानीं। जर्जर भवन और कमरों वाले स्कूलों की लिस्ट मांगी। उन स्कूलों की सूची भी बनाने को कहा जहां बारिश में पानी भर जाता है। स्कूलों में न्यूट्री गार्डेन की प्रगति पूछी और इस काम को पांच जुलाई तक पूरा करने को कहा। उन्होंने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी भी ली।


DBT के सभी काम 30 जून तक पूरे करने के निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news