Latest Updates|Recent Posts👇

23 June 2022

डीबीटी के कार्य से शिक्षक बेहाल, छात्रो की पढ़ाई इस समय ना के बराबर

 डीबीटी के कार्य से शिक्षक बेहाल, छात्रो की पढ़ाई इस समय ना के बराबर


इस समय बेशिक शिक्षा के अध्यापक डीबीटी के कार्य करने मे परेशान है। उनको इतनी फुरस्त नही मिल पा रही जिससे वह छात्रो की पढ़ाई करा सके। विभाग ने नामांकन तो काफी करा दिया लेकिन शिक्षक डीबीटी की वजह से पढ़ाई ही नही करा पा रहे है इस समय विभाग का दबाव शिक्षको पर है कि छात्रो का आधार बनवाकर प्रेरणा एप पर बेरीफाई करे।​ शिक्षक बच्चो के लेकर आधार केन्द्र का लगा रहे चक्कर।

 


 उसी बीच मे विभाग तय समय मे वेरीफाई करने की मांग कर रहे है। शिक्षक आदेशो मे पीस कर रह जा रहा है। अभिभावक आधार बनवाने मे नही ले रहे रूची। ज​बकि विभाग शिक्षको पर बना रहा दबाव। सबसे बड़ी बात यह है कि जिन नये बच्चो के प्रवेश शिक्षको ने अभिावको को यह समझा कर प्रवेश कराया है कि आपके बच्चे को हम अच्छे से पढ़ायेगे। लेकिन विभाग शिक्षको को इतना काम सौप दे रहे है कि शिक्षक बच्चो को पढ़ा ही नही पा रहे। जैसे दो दिवसीय प्रशिक्षण इस समय हो रहा है उसी बीच मे योग करना व कराना और भी अन्य काम। ​इन सबकी वजह से शिक्षक बच्चो को समय ही नही दे पा रहे है।

डीबीटी के कार्य से शिक्षक बेहाल, छात्रो की पढ़ाई इस समय ना के बराबर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news