परिषदीय विद्यालयों में रहेगा दो दिनों का अवकाशm 14 अप्रैल को स्थगित रहेगा शिक्षण कार्य
परिषदीय विद्यालयों में रहेगा दो दिनों का अवकाश आइए पढ़ते हैं पूरी खबर, केन्द्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल द्वारा भीमराव अम्बेडकर जयंती पर पूरे देश में अवकाश घोषित कर दिया गया है लेकिन हो सकता है की उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को 14 अप्रैल को जाना हो स्कूल जयंती मानने के लिए फिलहाल इस दिन शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।15 अप्रैल को गुड़ फ्राइडे पड़ रहा है जिस वज़ह से अवकाश घोषित किया गया है अधिक जानकारी के लिए निचे आप अवकाश तालिका के माध्यम से भी पूरी छुट्टियां की लिस्ट देख सकते हैं।
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, upbasiceduparishad, up ka master


