Latest Updates|Recent Posts👇

18 April 2022

प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक का चयन करने वाले माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र प्रयागराज के लिए नए सदस्यों का चयन होने जा रहा

प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक का चयन करने वाले माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र प्रयागराज के लिए नए सदस्यों का चयन होने जा रहा

लखनऊ : शासन ने 10 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगा है, सभी अर्हता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 14 मई तक आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप, अर्हता व अन्य ब्योरा माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर है।

 


चयन बोर्ड में दस सदस्य व अध्यक्ष का ही बोर्ड होता है। इस समय सभी दस सदस्यों के पद खाली हो गए हैं। पांच सदस्य पहले ही कार्यकाल पूरा होने से बाहर हो चुके हैं, वहीं पांच अन्य सदस्यों को दूसरा कार्यकाल दिया गया था, जो आठ अप्रैल को पूरा हो गया। चयन बोर्ड में अब एक भी सदस्य नहीं है, ऐसे में रुटीन के अलावा कोई भी भर्ती या नीतिगत निर्णय होना संभव नहीं है। असल में, चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का विलय करके नया उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित होना था। इसीलिए पांच सदस्यों को जब दूसरा कार्यकाल दिया गया तो इसमें इसका उल्लेख किया गया कि यदि नया आयोग गठित होता तो उनका कार्यकाल स्वत: खत्म हो जाएगा। लंबित भर्तियां पूरी न होने से नए आयोग का गठन नहीं हुआ, साथ ही चुनाव की आचार संहिता की वजह से प्रकरण हाशिए पर रहा।
Primary Ka Master, Shikshamitra, Uptet Latest News, Basic Shiksha News, Updatemarts, Uptet News, Primarykamaster, 69000 Shikshak Bharti, Basic Shiksha Parishad, primary ka master current news, uptet, upbasiceduparishad, up ka master

प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक का चयन करने वाले माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र प्रयागराज के लिए नए सदस्यों का चयन होने जा रहा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news