जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 23 अप्रैल 2022 को रात्रि 8:00 बजे लिए गए ऑनलाइन बैठक में दिए गए निर्देश:-
1- समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी 25 ऐसे प्रधानाध्यापकों/ प्रभारी प्रधानाध्यापकों की सूची कल प्रत्येक दशा में उपलब्ध करावे जिनके द्वारा नामांकन हेतु विशेष प्रयास नहीं किया गया और जिनके यहां खराब नामांकन है।
2- खण्ड शिक्षा अधिकारी उन 25 विद्यालयों के समस्त अध्यापकों का नाम भी उपलब्ध करावे जिनके यहां सबसे खराब नामांकन है और जहां के अध्यापकों ने नामांकन हेतु कोई प्रयास नहीं किया है।
3- प्रत्येक ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मीडिया की प्रेस विज्ञप्ति जारी करने हेतु एक कार्यालय कर्मचारी को मीडिया प्रभारी बनाया जाए।
4- प्रत्येक ब्लॉक में एक ब्लॉक मीडिया ग्रुप बनाया जाए जिसमें ब्लाक के जितने भी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार हैं सबका नंबर जोड़ा जाए। प्रतिदिन एक सकारात्मक प्रेस विज्ञप्ति मीडिया में भेजी जाए।
5- आईजीआरएस के समस्त प्रकरणों का निस्तारण करने के उपरान्त उसकी एक हार्ड कॉपी बीआरसी पर रखी जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण में उसे देखा जाएगा।
6- विकास क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्य का वीडियो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को उपलब्ध कराया जाए ताकि उसे वे मुख्य विकास अधिकारी महोदय को भेज सकें।
7- विकास क्षेत्र चिरईगांव के समस्त प्रधानाध्यापकों की 2:00 बजे से बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा बीआरसी चिरईगांव के हाॅल में ली जाएगी
8- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय पर एक बड़ा घंटा होना चाहिए और घंटे के अनुसार ही पीरियड चलेंगे और प्रत्येक अध्यापक टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाएगा। यदि निरीक्षण में किसी विद्यालय पर घंटा नहीं पाया जाता है तथा शिक्षक टाइम टेबल के हिसाब से शिक्षण कार्य करते हुए नहीं मिलता है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक को इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना जाएगा।
Varanasi news

