विद्यालय प्रबन्ध समीति की मासिक बैठक (SMC Meeting Agenda) : वर्ष 2022- माह फरवरी तक (यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों हेतु )
फरवरी 2022 - SMC Meeting
यह बैठक फरवरी के प्रथम बुधवार को ओमिक्रोन वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण न हो सकी| पुनः विद्यालय खुलने पर पहले दिन 14 फरवरी 2022 इस बैठक का आयोजन किया गया| सबको बताया गया कि COVID प्रोटोकॉल के साथ बच्चों को भेजें| जिनका DBT का खाता आधार सीडेड नहीं है, वो इसे जल्द करा कर प्रधानाध्यापक को सूचित करें