Uptet news: यूपी टेट की परीक्षा स्थगित जाने, जाने पूरा मामला
कल से या पोस्ट वायरल हो रही है कि आगामी 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा जिसमें कई लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे वह परीक्षा स्थगित कर दी गई है जिसका कारण covid 19 बताया गया है लेकिन यह परीक्षा स्थगित नहीं हुई है वह खबर भ्रामक खबर है उस खबर को सच्चाई ना जाने जब तक परीक्षा नियामक का आदेश ना आ जाए तब तक यूपी टेट की परीक्षा स्थगित नहीं मानी जाएगी परीक्षार्थी उस दिन की परीक्षा की पूरी तरह से तैयारी करें और
जो भी डॉक्यूमेंट परीक्षा के दिन साथ ले जाना है उसकी तैयारी कर पूरी तरीके से रखे, जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होगा इस बार आपका सेंटर बदल बदलने की पूर्ण संभावना है, इस अनुसार से आप सेंट्रल बदला हुआ दूसरा सेंटर आपको मिलेगा आप अपनी तैयारी अच्छी से करें यूपी टेट की तैयारी के लिए आप gurportal.in का भी सहारा ले सकते हैं