Shikshamitra News: शिक्षामित्रों द्वारा बाद याद दिलाओ अभियान के तहत नियमितीकरण/स्थायीकरण की माँग को लेकर धरना
शिक्षामित्रों द्वारा बाद याद दिलाओ अभियान के तहत अपनी नियमितीकरण/स्थायीकरण की माँग को लेकर 3 जनबरी 2022 से ईकोगार्डन लखनऊ में शुर हुआ अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन आज 7 जनबरी 22 को भी अनवरत जारी है ।
अपने हक,ह्कूकों की माँगों को लेकर किया जा रहा हमारा यह अहिंसात्मक आंदोलन विधानसभा चुनाब 2022 की अधिसूचना जारी होने तक निरन्तर चलता रहेगा ।
इन्कलाब जिंदाबाद
शिक्षामित्र एकता जिन्दाबाद
स्थायीकरण हमारा हक,अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे ।
