बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारियो के हित में होने वाले चुनावों को स्थगित करने की मांग
इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को फिलहाल स्थगित करने की मांग की है,फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है ।
फेडरेशन के अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने कहा है कि बीते वर्ष पंचायत चुनाव में सैकड़ों कर्मचारी व शिक्षक चुनाव ड्यूटी करते हुए अपनी जान गवां चुके हैं, चुनाव प्रचार व वोटिंग में सैकड़ों आमजन की भी जान गई है ।
फेडरेशन के उपाध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा व सचिव अतुल मिश्रा ने कहा कि महामारी में चुनाव ड्यूटी पर जाने को कोई भी कर्मचारी व शिक्षक नहीं है, ऐसे में महामारी के खतरे को देखते हुए चुनाव स्थगित किया जाए ।
